गाजा में हमास से अलग इजरायल को अब लेबनान से भी हिजबुल्लाह के आतंकियों का सामना करना पड़ रहा है. हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 320 से भी ज्यादा रॉकेट दागे तो इजरायल की IDF सेना ने भी हिजबुल्लाह के 100 से अधिक ठिकानों पर फाइटर जेट से जबरदस्त हमला किया. देखें दुनिया आजतक.