पाकिस्तानी विश्लेषक जैद हमीद ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें फांसी देने की मांग की है। हमीद ने तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के सरगना नूर वली मसूद से भी बड़ा खतरा बताते हुए कहा, 'जुनून के साथ ये बात कह रहा हूँ की अब हमे इमरान को फांसी देनी पड़ेगी।' उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान खान ने पाकिस्तान की युवा पीढ़ी को गुमराह किया है और सच-झूठ का फर्क खत्म कर दिया है। हमीद ने यह भी कहा कि जब भी पाकिस्तान के खिलाफ जंग होती है, इमरान खान की पार्टी PTI का सोशल मीडिया भारत के सोशल मीडिया की तरह काम करता है। उन्होंने अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव का जिक्र करते हुए उन लोगों की भी आलोचना की जो इसे अमेरिका की जंग बता रहे हैं।