तियानजिन से हमारी खास पेशकश में भारत-चीन रिश्तों और एससीओ समिट पर चर्चा हुई. इस समिट में रूस, चीन और भारत के एक साथ आने की संभावनाओं पर बात की गई. चीन ने अपनी एआई ताकत का प्रदर्शन किया, जिसमें खुशबू वाली तस्वीरें और पत्रकारों का स्वागत करने वाला एक रोबोट शामिल था.