रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार यानी आज उत्तर कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. पुतिन की पिछले 24 वर्षों में उत्तर कोरिया की यह पहली यात्रा है. यहां से पुतिन वियतनाम भी जाएंगे. क्रेमलिन ने सोमवार को बताया कि उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन के निमंत्रण पर पुतिन 18-19 जून को प्योंगयांग की यात्रा करेंगे.