रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को दो महीने पूरे हो रहे हैं लेकिन अभी तक शांति की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले जारी हैं. चर्नीहीव में यूक्रेन की फौज ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इस विस्फोटक को नदी के बीचों बीच ले जाकर नष्ट किया गया. रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 59वां दिन है. दोनों ही सेनाएं एक दूसरे पर बड़े नुकसान का दावा कर रही हैं. इस बीच यूक्रेन की सेना ने रूस के बड़े नुकसान का दावा किया है. यूक्रेन के मुताबिक युद्ध में अब तक रुस के 21,200 सैनिकों की मौत हुई है. 838 टैंक तबाह हुए हैं वहीं 175 हवाई जहाज और 153 हेलीकाप्टर को भी ढेर किया गया है.
Almost two months have been completed since the war between Russia and Ukraine started. The Ukrainian army has recovered a huge amount of explosives in Chernihiv. This explosive was destroyed in the middle of a river. According to Ukraine, 21,200 Russian soldiers have died in the war.