बैंकाक की सैमसंग रोड पर सुबह लगभग 6:30 बजे एक हैरान करने वाली घटना हुई. सड़क अचानक धंस गई और देखते ही देखते 50 मीटर गहरा एक विशाल गड्ढा बन गया. इस घटना के कारण इलाके के घरों और दुकानों को तुरंत खाली कराना पड़ा. यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और बिजली, पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं भी बंद हो गईं. सड़क के नीचे आई इस तबाही का कारण एक सबवे टनल बताया गया है. टनल के एक महत्वपूर्ण जोड़ पर दरारें पड़ गई थीं, जिसने सड़क को अपनी चपेट में ले लिया.