पाकिस्तान का आतंकी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है, जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी और राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा के नेताओं से मुलाकात की है. पीएमएमएल द्वारा जारी एक बयान में दावा किया गया कि 'मुलाकात के दौरान देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, राष्ट्रीय एकता, राजनीतिक स्थिरता और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की निरंतरता के महत्व पर चर्चा हुई.'