नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन और भविष्य को लेकर बैठकों का तूफानी दौर जारी है. अंतरिम सरकार को लेकर करीब-करीब सहमति बन गई है. लेकिन संसद भंग करने और संविधान में बदलाव की मांग पर पेच फंसा हुआ है. इस बीच देश में कर्फ्यू का आज चौधा दिन है, रिपोर्ट में देखें हालात.