नेपाल में तख्तापलट हो चुका है. अब देश में अंतरिम सरकार के गठन पर सस्पेंस बना हुआ है. आंदोलन से जुड़े चार चेहरे- सुदन गुरुंग, बालेंद्र शाह, रवि लमीछाने और सुशीला कार्की की भूमिका पर चर्चा है. आंदोलनकारियों का 10 सूत्रीय एजेंडा सामने आया है, जिसमें राष्ट्रपति से संसद भंग करने और सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनाने की मांग शामिल है.