दुनिया के सबसे बड़े बम को गिराकर अमेरिका ने अपनी मंशा साफ कर दी है. दुनिया के इस सबसे घातक और खतरनाक बस से 36 आतंकियों की मौत हो गई है. बगदागी बिग्रेड पर कल गिराया गया ये महाबम. आखिर कितना शक्तिशाली है. इससे आपको वहां हुए विध्वंस का अंदाजा लग सकेगा. कल जहां बम गिराया गया वहां करीब 300 मीटर यानी तीन फुटबाल मैदान के बाराबर गड्ढा बन गया है.