पैसा कमाने के लिए लोग अक्सर नए business ideas ढूंढते रहते हैं. ऐसा ही एक business idea ढूंढ निकाला america के mike farmer ने. 48 साल के mike farmer को Meteorite Hunter कहा जाता है. Mike आकाश से धरती पर गिरने वाले Meteorite को इकट्ठा करते हैं और फिर सही दाम मिलने पर उन्हें बेच देते हैंएस्ट्रोनॉमर्स से लेकर सुपर रिच लोग माइक के ग्राहक हैं.