एक ओर जहां पूरी दुनिया में गाजा के अस्पतालों, स्कूलों और मस्जिदों पर हमला करने को लेकर इजरायल की निंदा हो रही है. वहीं, दूसरी ओर इजरायल ने एक वीडियो जारी कर हमास की करतूत का लाइव वीडियो जारी किया है. इजरायल की सेना को गाजा के एक अस्पताल के पास सुरंग मिली है, जहां हमास के आतंकी स्कूल और अस्पताल की आड़ में छिपकर रह रहे थे.
Israel released a live video of Hamas Terrorists. They found Tunnel near Hospital in Gaza.Where Hamas terrorists were hiding under the cover of school and hospital.