ईरान ने इजरायल पर खैबर शेकन मिसाइल से हमला किया है. दावा है कि इस हमले के बाद इजरायल में आमतौर पर बजने वाला डिफेंस सिस्टम का सायरन नहीं बजा. आजतक संवाददाता शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, हाइफा शहर में बड़ा नुकसान हुआ है और एक सिटी सेंटर का इलाका पूरी तरह से टूट गया है.