ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को भ्रमित जोकर कहा है. अराघची ने ज़ेलेंस्की पर दोहरे मापदंड के आरोप लगाए और कहा कि वे अमेरिकी और यूरोपीय टैक्सपेयर्स के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. इस टिप्पणी के माध्यम से उन्होंने ज़ेलेंस्की की नीतियों और उनके व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. ईरान की यह प्रतिक्रिया यूक्रेन युद्ध और अंतरराष्ट्रीय राजनीति के परिप्रेक्ष्य में आती है.