आज भारत और चीन के कोर कमांडरों की चौथी बैठक के दौर में एक बड़ी खबर ये है कि चीन की सरकार गलवान घाटी में मारे गए अपने सैनिकों का पारंपरिक अंतिम संस्कार करने से मना कर रही है. चीन की सरकार ने गलवान घाटी में मारे गए चीनी जवानों के परिवारों को कहा कि वे इनका अंतिम संस्कार न करें न ही कोई निजी समारोह आयोजित करें. चीन की सरकार ऐसा करके गलवान घाटी में हुई घटना को छिपाना चाहती है. चीन में मौजूद अमेरिकी खुफिया सूत्रों ने ये जानकारी दुनिया को दी है. अमेरिका के खुफिया सूत्रों के मुताबिक चीन की सिविल अफेयर्स मिनिस्ट्री ने गलवान घाटी में मारे गए चीनी सैनिकों के परिवारों से कहा है कि वो अंतिम संस्कार के पारंपरिक तरीके भूल जाएं. अगर अंतिम संस्कार करना है तो किसी सुनसान इलाके में जाकर करें. अंतिम संस्कार पूरा करने के बाद किसी तरह का समारोह आयोजित न करें. इस जानकारी को डिकोड करने के लिए हमने वरिष्ठ रक्षा विशेषज्ञों की मदद ली. देखें वीडियो.