क्या यूक्रेन से साथ छिड़ी इस जंग में चीन रूस का समर्थन कर रहा है? हाल ही में चीन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील तो की थी. लेकिन ये भी साफ दिख रहा है कि चीन रूस की चिंताओं के समर्थन में है. इसमें सबसे बड़ा फैक्टर ताइवान का भी है. रूस ताइवान को चीन का अविभाज्य हिस्सा मानता है और ताइवान की किसी भी रूप से स्वतंत्रता का विरोध करता है. वहीं दूसरी तरफ चीन नाटो के विस्तार का विरोध करने में रूस का समर्थन करता है. ये बात तो जग जाहिर है की चीन अपने पुराने सहयोगी रहे रूस का साथ जरूर देगा लेकिन वो ऐसा क्यों और कैसे कर रहा है.