इन दिनों बारिश ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. कई जगह तो भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह से लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा. वहीं कई जगह लोगों की जान भी चली गई. जर्मनी के बवारिया में फ्लैश फ्लड से कल एक शख्स की मौत हो गई. इसी हफ्ते जर्मनी में बारिश और बाढ़ से डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऑस्ट्रिया के हैलीन से भी फ्लैश फ्लड की तस्वीर सामने आई है. उधर, चीन के युहान प्रोविंस में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. एक घंटे में 52.3 मिलीमीटर बारिश वहां दर्ज की गई. देखिए ये Video.
Torrential rains have wreaked havoc in several parts of the world. Several people have lost their lives in different rain-related incidents across the world. This week more than 150 people have died in Germany due to rain and floods. Watch the condition of Germany, Austria, and China.