मोदी के वहां पहुंचने से पहले वाशिंगटन मोदी मय हो गया है. अमेरिका लव मोदी का बैनर लिए अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोगों ने कल वाशिंगटन में एकता रैली निकाली. इसका आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी अमेरिका दौरे के सिलसिले में किया गया था. बड़ी तादाद में वाशिंगटन में भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे.
People of the Indian community living in America took out a unity rally in Washington yesterday carrying the banner of America Love Modi. It was organized before the upcoming US tour of PM Modi.