ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए ताकत के इस्तेमाल करने वाले बयान से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर मुकर गए हैं... आर्कटिक में रूस और चीन की महत्वकांक्षा पर रोक को जरुरी बताते हुए... ट्रंप ग्नीनलैंड में गोल्डन डोम सिस्टम की इच्छा जताते हुए अब समझौते की उम्मीद जता रहे हैं.