कोरोना वायरस महामारी का कहर अमेरिका में जारी है. कोरोना वायरस की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.पिछले कुछ दिनों में आए मौत के आंकड़े में गिरावट के बाद एक बार फिर इन नंबरों ने उछाल ली है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में 10 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं, जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं. यहां कुल 10 लाख 12 हजार 399 लोग अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में हैं, जबकि 58 हजार से अधिक मौत हो चुकी हैं. जानिए, किन गलतियों की वजह से कोरोना के सामने पस्त हुआ अमेरिका?