एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन भारत और जापान सहित कई देशों की गुब्बारे के जरिए जासूसी करता रहा था. और अमेरिकी आसमान में वो बैलून देखा भी गया. जिसके बाद अमेरिका ने बिना देर किए उस बैलून को मिसाइल से उड़ा दिया.