ब्रिक्स सम्मेलन के लिए नरेंद्र मोदी रूस के कज़ान जा रहे हैं. यहाँ उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलना है, जिसकी बातचीत का इंतजार है. इसके अलावा, भारत और चीन की सेनाओं के बीच डिसेंगेजमेंट की घोषणा की गई है, जिससे तनाव कम हो सकता है. इस डिसेंगेजमेंट का प्रभाव और इसके आगे के कदमों का विवेचन इस समाचार में किया गया है.