अमेरिकी स्काई ड्राइवर ल्यूक एकिंस ने 25 हजार फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट और विंगशूट के छलांग लगाकर  वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. कैलिफोर्निया की सिमी घाटी में शनिवार को उन्होंने ये कारनामा किया. ल्यूक ने 193 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से छलांग लगाई.