America में एक वकील की हत्या का केस 20 सालों से अनसुलझा है. इस दो दशक पुराने केस को लेकर इनाम की राशि को 2.5 Million Dollar यानि कि 18 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा दिया गया है. वकील की Murder Mystery सुलझाने में मदद करने वाले शख्श को 18 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. दरअसल, वॉशिंगटन में Seattle संघीय अभियोजक की हत्या से जुड़े दो दशक पुराने केस को सुलझाने में असमर्थ संघीय जांचकर्ताओं (Federal Investigators) ने इनाम की राशि को 18 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है. पहले इनाम की राशि 11 करोड़ थी. देखें क्या है पूरा मामला.