क्या भगोड़े जाकिर नाइक को एड्स हो गया है? तेज हुई चर्चा तो मलेशिया से आई सफाई

इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को लेकर सोशल मीडिया में एक ऐसी खबर वायरल हुई कि खुद जाकिर को सामने आकर सफाई देनी पड़ी है. खबर आई कि मलेशिया में रह रहे जाकिर नाइक को एड्स हो गया है.

Advertisement
 जeकिर नाइक ने अपनी बीमारी की खबरों पर खुद सफाई दी है जeकिर नाइक ने अपनी बीमारी की खबरों पर खुद सफाई दी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

विवादित इस्लामी प्रचारक डॉ. जाकिर नाइक को लेकर सोशल मीडिया में तमाम तरह की खबरें चल रही हैं. इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि जाकिर नाइट को एड्स (AIDS) हो गया है और वह इलाज करवा रहा है. अब इस बारे में खुद जाकिर नाइक की सफाई आई है.

नाइक ने उन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उसने सोशल मीडिया पर फैली खबर को “फर्जी” और “नफरत फैलाने वालों की चाल” बताया है. जाकिर नाइक पर जब मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे तो वह 2017 में भारत से भागकर मलेशिया चला गया था.

Advertisement

नाइक ने 'फ्री मलेशिया टुडे' से बात करते हुए अपनी बीमारी की खबरों को झूठा बताया और कहा, “ये बकवास है, ये फेक न्यूज़ है.” नाइक ने साफ किया कि उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक है और इन खबरों में जरा भी सच्चाई नहीं है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में नवाज शरीफ और जाकिर नाइक के बीच हुई मुलाकात, बंद कमरे में क्या हुई बात?

वकील बोले- लोकप्रियता की वजह से फैलाई फेक न्यूज

वहीं जाकिर नाइक के वकील अकबरदीन ने कहा कि नाइक अब इन अफ़वाह फैलाने वालों की पृष्ठभूमि की जांच कर रहे हैं और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे.

अकबरदीन ने कहा कि नाइक की लोकप्रियता ही इन अफ़वाहों का कारण है. उन्होंने कहा कि नाइक को बदनाम करने के लिए “फेक न्यूज़” को हथियार बनाया गया है. वकील ने यह भी जोड़ा कि जब उन्होंने नाइक से आख़िरी बार मुलाक़ात की थी, उस समय उनकी सेहत बिल्कुल सामान्य थी.

Advertisement

कौन है जाकिर नाइक

जाकिर नाइक खुद को एक इस्लामी उपदेशक और शांतिदूत के रूप में पेश करता है, लेकिन उसके भाषणों को अक्सर शांति के बजाय हिंसा को बढ़ावा देने वाला माना जाता है. नाइक भारत में वॉन्टेड है और उस पर गंभीर आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़ें: 'भारत का सबसे खराब एक्सपोर्ट...', जाकिर नाइक को बुलाने को लेकर अपनी ही सरकार को कोस रहे पाकिस्तानी पत्रकार

भारत की दो प्रमुख जांच एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जाकिर नाइक को वॉन्टेड घोषित कर रखा है. उस पर भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग करने और आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसे कई आरोप हैं. मई 2019 में, ईडी ने नाइक के खिलाफ टेरर फंडिंग के मामले में चार्जशीट दायर की थी.

इस चार्जशीट में खुलासा हुआ था कि एजेंसी ने नाइक की 193 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की पहचान की है, जिसमें से 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. जांच और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए जाकिर नाइक 2017 में मलेशिया भाग गया था और उसके पास वहाँ की नागरिकता भी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement