द्वितीय विश्व युद्ध की 80वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान, 8 मई को घोषित किया 'विजय दिवस'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 8 मई को विजय दिवस के रूप में घोषित किया है, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका की विजय की 80वीं वर्षगांठ पर मनाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इसे उचित रूप से मनाने का वक्त आ गया है.

Advertisement
 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo: X) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo: X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को आधिकारिक रूप से 8 मई को विजय दिवस के रूप में घोषित किया, जिसे अमेरिका की द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाया जाएगा. इस मौके पर, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के विश्व युद्ध 2 के समाप्ति पर सभी सहयोगी इस विजय सप्ताह को मना रहे हैं.

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका ने खुद कभी इस विजय का उचित रूप से जश्न नहीं मनाया है, जबकि इस जीत में उनका बड़ा योगदान था. उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका ने इस युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी और यह हमारी विजय ही थी जिसने युद्ध को समाप्त किया. उन्होंने इसे उन सैनिकों के लिए भी अनुचित बताया जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'उम्मीद है भारत-पाकिस्तान जल्द ही समाधान निकालेंगे...', एयर स्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

युद्ध के बाद ध्वस्त हो चुके देशों को पुनर्निर्माण की मदद

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "यह उन लोगों के लिए एक बड़ा अपमान है, जिन्होंने इस जीत के लिए अथक मेहनत की." उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका ने न सिर्फ युद्ध जीता, बल्कि युद्ध के बाद ध्वस्त हो चुके देशों को पुनर्निर्माण में मदद भी की. ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका उन साहसी अमेरिकी नागरिकों का सम्मान करेगा जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में सेवा दी.

यह भी पढ़ें: 'मैं जानता था भारत बदला लेगा लेकिन...', PAK में भारत की एयरस्ट्राइक के सवाल पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका को उपलब्धियों के लिए श्रेय लेना शुरू करना चाहिए- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि सभी अमेरिकी नागरिकों को इस उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए. ट्रंप ने यह भी कहा कि वे हर साल इस विजय दिवस को मनाएंगे और भविष्य में प्रथम विश्व युद्ध के लिए भी एक अलग विजय दिवस मनाएंगे. ट्रंप ने यह भी मजाक में कहा कि भविष्य में इतने सारे विजय दिवस होंगे कि छुट्टियों के लिए समय भी कम पड़ेगा. उन्होंने कहा, "अमेरिका को अब अपने द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के लिए श्रेय लेना शुरू करना चाहिए."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement