महिलाओं के शराब बेचने पर वित्त मंत्री ने बैन हटाया, राष्ट्रपति ने फिर लगाया

39 साल के प्रतिबंध के बाद वित्त मंत्री ने महिलाओं को शराब बेचने की अनुमति दी, लेकिन इस फैसले के कुछ ही दिन के अंदर राष्ट्रपति ने फिर से बैन लगा दिया.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

महिलाएं फिर शराब नहीं बेच सकेंगी. वित्त मंत्री की ओर से इस प्रतिबंध को हटाए जाने के कुछ ही दिन के अंदर राष्ट्रपति ने 4 दशक पुराने नियम को बदलते हुए फिर से महिलाओं को शराब बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया.

बात श्रीलंका की हो रही है, जहां पर 1979 से ही महिलाओं पर किसी भी तरह की शराब की बेचने पर प्रतिबंध था. लेकिन वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने पिछले हफ्ते बैन हटा दिया था, लेकिन बौद्ध बहुल देश में विरोध होने के बाद राष्ट्रपति ने फिर प्रतिबंध लगा दिया.

Advertisement

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथरीपाला सिरिसेना ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री समरवीरा को पिछले हफ्ते अपने इस फैसले पर विचार करने का आदेश दिया था. राष्ट्रपति के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नया आदेश सोमवार से लागू हो जाएगा. मंत्री से इस फैसले को अचानक बदलने का कारण पूछा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

यह बदलाव उस समय आया जब वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्री समरवीरा ने लैंगिक समानता लाने के मकसद से 39 साल पुराने कानून को बदलने का फैसला लिया गया था. लेकिन फैसले के बाद 2 करोड़ की ज्यादा की आबादी वाले देश में जहां बौद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, ने जमकर विरोध जताया.

हालांकि दूसरी ओर, नेशनल मूवमेंट फॉर कन्ज्यूमर राइट्स प्रोटेक्शन ने वित्त मंत्रालय पर आरोप लगाया कि वह देश में शराब बिक्री को बढ़ावा दे रहा है, और राष्ट्रपति से इस पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement