किम की हत्या में महिला अरेस्ट, वियतनाम जाने की फिराक में थी

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या के सिलसिले में एक महिला संदिग्ध को मलेशिया में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को जारी बयान में मलेशिया पुलिस ने कहा कि महिला को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

IANS

  • कुआलालंपुर,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या के सिलसिले में एक महिला संदिग्ध को मलेशिया में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को जारी बयान में मलेशिया पुलिस ने कहा कि महिला को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है, जहां महिला ने किम जोंग-नाम को सोमवार को जहर दिया था.

महिला को स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 8.20 बजे गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई और हिरासत के समय वह अकेली थी.

Advertisement

मलय मेल ऑनलाइन की सूचना के अनुसार, 28 वर्षीय महिला का नाम दोआन दी हुओंग है और उसके पास से वियतनाम का पासपोर्ट मिला है. महिला हत्या के बाद वियतमान के लिए रवाना होने वाली थी.

समाचार एजेंसी बरनामा ने इसके पहले सूचना दी थी कि पुलिस ने म्यांमार की महिला को गिरफ्तार किया है. पोस्टमार्टम के द्वारा किम की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. खबर है कि किम को दो अज्ञात महिलाओं ने जहर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement