'What's wrong with India?' सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग तो keyboard वॉरियर्स बने इंडियन... विरोधियों को रगड़ दिया!

सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से 'What's wrong with India?' ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. इसे विदेशी सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत के खिलाफ ट्रेंड कराना शुरू किया था, लेकिन बाद में भारतीय यूजर्स ने इसे विदेशी यूजर्स के खिलाफ ही इस्तेमाल कर लिया.

Advertisement
सोशल मीडिया पर What's wrong with India? ट्रेंड के साथ ऐसी पोस्ट शेयर की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर What's wrong with India? ट्रेंड के साथ ऐसी पोस्ट शेयर की जा रही हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

सोशल मीडिया पर आए दिन दो ग्रुपों के बीच 'वर्चुअल जंग' देखने को मिलती रहती है. ऐसी ही एक जंग फिर देखने को मिली है. लेकिन इस बार मुकाबला सोशल मीडिया के भारतीय और विदेशी यूजर्स के बीच हुआ है. इसकी शुरुआत जरूर विदेशी सोशल मीडिया यूजर्स ने की, लेकिन बाद में जब भारत के 'सोशल मीडिया वॉरियर्स' इसमें कूदे तो उन्होंने विदेशी यूजर्स को उनकी असलियत दिखा दी. आइए जानते हैं कि आखिर किस मुद्दे पर भारतीय और विदेशी सोशल मीडिया यूजर एक दूसरे से भिड़ गए.

Advertisement

दरअसल, इस पूरी कवायद की शुरुआत करीब 13 दिन पहले हुई. जब झारखंड के दुमका में स्पेन की महिला टूरिस्ट के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया. घटना के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर विदेशी हैंडल्स ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया. एक प्रोपेगेंडा के तहत भारत को दुनिया की 'दुष्कर्म राजधानी' घोषित करने की कोशिश शुरू हो गई. विदेशी ट्विटर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर 'What's wrong with India?' ट्रेंड कराना शुरू कर दिया. मंगलवार शाम (12 मार्च) तक इस कीवर्ड को मेंशन करते हुए 2.5 लाख से ज्यादा पोस्ट की गईं.

भारत विरोधी ट्रेंड को लेकर मस्क से पूछे सवाल

भारत के खिलाफ चलाए जा रहे इस प्रोपेगेंडा के खिलाफ भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स भी मैदान में कूद गए और विदेशी यूजर्स को अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों की हकीकत दिखाना शुरू कर दिया. भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी दावा किया कि 'What's wrong with India?' कीवर्ड को एलॉन मस्क के मालिकाना हक वाली X कंपनी जानबूझकर ट्रेंड करा रही है. लोगों ने इसके लिए X के एल्गोरिदम को जिम्मेदार ठहराया. कई इंडियंस ने 'What's wrong with India?' लिखकर दूसरे किसी देश की तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें भी अच्छी खासी रीच मिली.

Advertisement

भारत के लोगों ने हाईजैक कर लिया ट्रेंड

ईशान त्यागी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने अपने हैंडल पर लिखा,'मेरी इस पोस्ट से पता चलता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किस तरह का खेल चल रहा है. मेरे सिर्फ 100 के करीब फॉलोअर्स हैं. लेकिन मेरी 'What's wrong with India?' वाली पोस्ट को आश्चर्यजनक रूप से लाखों लोगों ने देख लिया है. इससे पता चलता है कि X का एल्गोरिदम भारत और भारतीयों के खिलाफ आर्टिफिशियल तरीके से पोस्टों को बढ़ावा दे रहा है. यह सब तब हो रहा है, जब कुछ ही दिनों बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद भारत के लोगों ने 'What's wrong with India?' वाले ट्रेंड को हाईजैक कर लिया और इस कीवर्ड के साथ अमेरिकी ड्रग एडिक्ट्स की फोटो शेयर कीं.

MyGovIndia के अकाउंट से भी हुई पोस्ट

परम पीसीएस नाम के यूजर ने लिखा,'एक दिन पहले ही X ने मेरे खाते पर लेबल लगा दिया था और मेरी रीच कम कर दी थी. लेकिन आज जैसे ही मैंने भारत विरोधी ट्वीट किया तो एक घंटे के अंदर ही मेरी रीच बहुत ज्यादा बढ़ गई. क्या एलॉन मस्क अपने मंच पर भारत विरोधी प्रचार को बढ़ावा दे रहे हैं? यह मुद्दा तब और ज्यादा हाइलाइट हो गया, जब MyGovIndia के ट्विटर अकाउंट से भी 'What's wrong with India?' की वर्ड के साथ पोस्ट किया गया. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में तरक्की कर रहे भारत की उपलब्धियां बताई गईं. इस पोस्ट पर को करीब 15 लाख लोगों ने देखा.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement