पुतिन के विरोधी अलेक्सी पर चुनाव आयोग सख्त, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

अलेक्सी नावलनी ने कहा है कि वो अपने समर्थकों से भी इन चुनावों का बहिष्कार करने की अपील करेंगे. अलेक्सी के खिलाफ ये फैसला लिए जाने के तुरंत बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'हम जानते थे कि ये हो सकता है, इसलिए हमारा साफ सीधा प्लान है.'

Advertisement
अलेक्सी नावलनी अलेक्सी नावलनी

परमीता शर्मा

  • मॉस्को,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

रूस के चुनाव आयोग ने सोमवार को विपक्षी नेता अलेक्सी नावलनी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी. फैसले से नाराज अलेक्सी ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. बता दें कि रूस में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग के 13 में से 12 सदस्यों ने अलेक्सी के चुनाव लड़ने से रोकने के पक्ष में वोट किया था.  

Advertisement

अलेक्सी नावलनी ने कहा है कि वो अपने समर्थकों से भी इन चुनावों का बहिष्कार करने की अपील करेंगे. अलेक्सी के खिलाफ ये फैसला लिए जाने के तुरंत बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'हम जानते थे कि ये हो सकता है, इसलिए हमारा साफ सीधा प्लान है.' उन्होंने कहा कि हम चुनावों का बहिष्कार करते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि इन चुनावों में भी केवल पुतिन और वो लोग चुनाव लड़ते नजर आएंगे जिन्हें पुतिन ने चुना है. अलेक्सी का कहना है कि अगर सही तरीके से चुनाव होते तो वो इन चुनावों में पुतिन को हरा देते.

चुनाव आयोग द्वारा ये फैसला लिए जाने से पहले अलेक्सी ने कहा कि अगर आप मुझे चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देते तो इसका मतलब है कि आप लाखों लोगों के खिलाफ फैसला ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाखों लोग चाहते हैं कि मैं चुनावों में हिस्सा लूं. अलेक्सी ने कहा कि आप लोग रोबोट नहीं बल्कि जीते जागते लोग हैं, अपनी जिंदगी में एक सही काम कीजिए.

Advertisement

बता दें कि आयोग ने अपने फैसले में 41 साल के अलेक्सी को एक अदालत द्वारा गबन का दोषी ठहराए जाने का हवाला दिया है और कोर्ट ने उन्हें पांच साल निलंबन की सजा सुनाई है. अलेक्सी ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement