शराबियों ने खोल दिया जलाशय का वॉल्व, डूब गए दो गांव

वियतनाम में तीन शराबियों ने सूआई वुक जलाशय का वॉल्व खोल दिया. जिसके कारण दो गांवों में पानी भर गया. सन गुयेन और सूआई बेक में लगभग 20 लाख क्यूबिक मीटर पानी भर गया है.

Advertisement
वियतनाम वियतनाम

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

वियतनाम में तीन शराबियों ने सूआई वुक जलाशय का वॉल्व खोल दिया. जिसके कारण दो गांवों में पानी भर गया. सन गुयेन और सूआई बेक में लगभग 20 लाख क्यूबिक मीटर पानी भर गया है.

फू येन प्रांत के होआ जिले के चेयरमैन ने बताया कि उन तीन लोगों के अपने निवास स्थान से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है, ताकि वे जांच प्रक्रिया में मदद कर सकें. अध्यक्ष ने कथित तौर पर कहा, 'पुलिस पूरा नुकसान देखने के बाद तय करेगी कि उन पर आपराधिक आरोप लगाए जाएं या उन्हें प्रशासनिक दंड दिया जाए.'

Advertisement

वियतनाम न्यूज एजेंसी के मुताबिक अब तक इस घटना के कारण 18 वाटर पंप, 20 हैक्टर खेत और लगभग 15 टन गन्ने बर्बाद हो चुके हैं. लगभग साढ़े 8 लाख रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हो चुका है.

जिस समय जलाशय से पानी बहता हुआ किसानों के पास आया वे उस समय खेतों से गन्ने निकाल रहे थे. पानी को अपनी तरफ आता देख वो अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement