वेनेजुएला में दूसरी बार ब्लैकआउट, राजधानी सहित कई हिस्सों में बिजली गुल

वेनेजुएला एक महीने में दूसरी बार बिजली ब्लैकआउट की मार झेल चुका है. राजधानी कराकस सहित देश के कई हिस्से में बिजली गुल रही.  

Advertisement
वेनेजुएला में ब्लैकआउट (प्रतीकात्मक फोटो) वेनेजुएला में ब्लैकआउट (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • कराकस ,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

आर्थिक संकट और भुखमरी से जूझते वेनेजुएला में लोगों के सामने अब एक और बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. ये समस्या है ब्लैकआउट की. वेनेजुएला में यह दूसरा मौका है जब बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट किया गया. इसके बाद मंगलवार को स्कूलों व कार्यालयों को 24 घंटे के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया. अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द बिजली सप्लाई के लिए काम किया जा रहा है. यह जानकारी संचार मंत्री जॉर्ज रोड्रिगेज ने दी.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण-पूर्व वेनेजुएला में गुरी बांध पर बने केंद्रीय पनबिजली संयंत्र पर हुए दो नए हमले के बाद बिजली गुल हुई और देश के कई हिस्सों में बिजली प्रभावित हुई.

रोड्रिगेज के बयान के मुताबिक सरकार ने हमलों के बाद से देश भर में जल्द से जल्द बिजली सप्लाई के लिए कोशिश शुरू कर दी है. उन्होंने तथाकथित तौर पर सोमवार की रात गुरी संयंत्र पर हुए आगजनी के हमले की तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की हैं, जिसमें संयंत्र का हिस्सा आग की लपटों में घिरा दिख रहा है.

रोड्रिगेज ने कहा कि अपराधियों ने बिजली उत्पादन व ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंचाने के शातिर इरादे से गुरी के 765 केवीए क्षमता वाले संयंत्र में जानबूझकर आग लगा दी. बता दें कि इससे पहले भी वेनेजुएला में ब्लैकआउट हुआ और लगातार पांच दिन तक बिजली गुल थी.

Advertisement

ब्लैकआउट वेनेजुएला में एक नया संकट है. महंगाई की मार से वेनेजुएला पहले से ही खस्ताहाल है और लाखों लोग देश छोड़ने पर मजूबर हो चुके हैं. वहां आलम यह है कि अंधेरा होते ही हताश लोग लूटपाट करने को मजबूर हो जाते हैं. वेनेजुएला के सुदूर इलाकों का हाल ये है कि जब भी बिजली आती है, कुछ घंटे के बाद फिर से चली जाती है.

बता दें कि जनवरी महीने में देश में राजनीतिक भूचाल तब आया जब विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के निर्वाचन की वैधता को खारिज कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement