पाकिस्तान: वैलेंटाइन डे के साथ 'सी बाथ' पर भी रोक

राजधानी में वैलेंटाइन डे नहीं मनाने का फरमान गृह मंत्री निसार अली खान के निर्देश पर जारी किया गया है. हालांकि प्रतिबंध को आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया.

Advertisement
कराची में समुद्र स्नान पर रोक कराची में समुद्र स्नान पर रोक

लव रघुवंशी

  • कराची/पेशावर,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन पर रोक लगाने के बाद पेशावर जिला परिषद ने भी इस तरह का प्रस्ताव पास किया है.  जबकि पाक न्यूज चैनल जियो न्यूज के अनुसार, कराची में समुद्र स्नान (Sea Bath) पर रोक लगा दी गई है.

इस्लाम नहीं देता इजाजत
जमात-ए-इस्लाम के जिला सदस्य खालिद वाकस चमकानी ने पेशावर में वैलेंटाइन डे पर रोक का प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव में वेस्टर्न संस्कृति से प्रभावित होकर वैलेंटाइन डे मानने को इस्लाम का अपमान माना है. इस्लाम के पैरोकार का मानना है कि ऐसा करना इस्लाम के मूल्यों को कम करता है.

Advertisement

हालांकि इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर मुश्ताक ने कहा, एक ऐसा दिन जो प्यार से जुड़ा है उसके सेलिब्रेशन पर किसी प्रकार की रोक नहीं है. जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

गृह मंत्री के आदेश पर जारी फरमान
इससे पहले खबरें थीं कि राजधानी में वैलेंटाइन डे नहीं मनाने का फरमान गृह मंत्री निसार अली खान के निर्देश पर जारी किया गया है. हालांकि प्रतिबंध को आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement