डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों की अमेरिकी मीडिया ने की आलोचना, लाइव कवरेज किया बंद

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन जीत की दहलीज पर खड़े हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप बहुमत से बहुत पीछे चल रहे हैं. अपनी हार को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया.

Advertisement
अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-AP) अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन जीत की दहलीज पर खड़े हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप बहुमत से बहुत पीछे चल रहे हैं. अपनी हार को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. डोनाल्ड ट्रंप मीडिया के सामने आए और एक के बाद कई आरोप लगाए. गौर करने वाली बात है कि कई अमेरिकी टीवी नेटवर्क ने ट्रंप के आरोपों को तवज्जो नहीं दिया.

Advertisement

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों को निराधार बताते हुए अमेरिकी टीवी नेटवर्क ने ट्रंप के लाइव संबोधन को तवज्जो नहीं दिया. एमएसएनबीसी के एंकर ब्रायन विलियम्स ने कहा कि ठीक है, यहां हम अमेरिका के राष्ट्रपति को बोलने से रोक नहीं रहे हैं, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति की गलती को सुधार रहे हैं.

एनबीसी और एबीसी न्यूज ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लाइव कवरेज को बंद कर दिया था. सीएनएन के जेक टॉपर ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए अपने राष्ट्रपति को सुनने के एक दुखद रात क्या है, जो लोगों को चुनाव चोरी करने की कोशिश करने का झूठा आरोप लगाते हैं.

अमेरिकी टीवी नेटवर्क ने कहा कि बिना किसी सबूत के डोनाल्ड ट्रंप की ओर से वोट चुराए जाने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमें लगता है कि हम ये चुनाव आसानी से जीत जाएंगे. हमारे पास बहुत सबूत हैं, हम कोर्ट में इस लड़ाई को ले जाएंगे. मुझे लगता है कि अबतक अमेरिकी इतिहास में इतनी बड़ी वोटों की चोरी कभी नहीं हुई.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर सिर्फ लीगल वोटों की गिनती होगी, तो मैं जीत जाऊंगा, लेकिन अगर फर्जी वोट गिने जाएंगे तो वो चुनाव को चुरा लेंगे. मैंने कई राज्यों में जीत दर्ज कर ली है और ये आंकड़े ऐतिहासिक हैं. आपको बता दें कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement