US में मारे गए इंजीनियर की पत्नी ने पूछा- यहां से हमारा कोई नाता है?

सुनयना ने कहा कि ट्रंप सरकार की नीतियां अमेरिका के अल्पसंख्यकों में डर पैदा कर रही हैं. उन्होंने पूछा, 'क्या हमारा वाकई अमेरिका से वास्ता है? सुनयना का कहना था कि अमेरिका में अल्पसंख्यकों पर हमलों ने उनके मन में वहां रहने पर शक पैदा कर दिया था. लेकिन श्रीनिवास ने उन्होंने समझाया था कि अमेरिका में अच्छी बातें भी होती हैं.

Advertisement
अमेरिका में मारे गए इंजीनियर की पत्नी सुनयना अमेरिका में मारे गए इंजीनियर की पत्नी सुनयना

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली/वॉशिंगटन,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला की पत्नी सुनयना डुमाला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में श्रीनिवास की कंपनी गारमिन की एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.

यूं छलका पत्नी का दर्द..
कंसास में नौकरीशुदा सुनयना ने कहा कि ट्रंप सरकार की नीतियां अमेरिका के अल्पसंख्यकों में डर पैदा कर रही हैं. उन्होंने पूछा, 'क्या हमारा वाकई अमेरिका से वास्ता है? सुनयना का कहना था कि अमेरिका में अल्पसंख्यकों पर हमलों ने उनके मन में वहां रहने पर शक पैदा कर दिया था. लेकिन श्रीनिवास ने उन्होंने समझाया था कि अमेरिका में अच्छी बातें भी होती हैं. सुनयना के मुताबिक उन्हें इस बात पर शक है कि अमेरिकी सरकार इस तरह के गुनाह रोकने के लिए कारगर कदम उठाएगी.

Advertisement

नफरत का शिकार हुए श्रीनिवास
गुरुवार को कंसास शहर के ओलेथ इलाके में एक शख्स ने श्रीनिवास समेत 3 लोगों को गोली मार दी थी. ये तीनों उस वक्त ऑस्टिन बार एंड ग्रिल नाम के रेस्तरां में बैठे थे. गोली चलाने वाला एडम पुरिंटन नाम का शख्स पूर्व नौसैनिक है. एडम ने गोली चलाने से पहले चिल्लाकर कहा था, 'मेरे देश से निकल जाओ.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने इन लोगों को मध्य-पूर्व का समझ लिया था. गोलीबारी में 32 साल के आलोक मदासानी के अलावा 24 साल के अमेरिकी नागरिक इन ग्रिलॉट घायल हुए थे. चश्मदीदों के मुताबिक ग्रिलॉट ने घटना के वक्त बीच-बचाव की कोशिश की थी.

कौन थे श्रीनिवास?
32 साल के श्रीनिवास गारमिन कंपनी में 2014 से काम कर रहे थे. उन्होंने साल 2005 में हैदराबाद की जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. बी.टेक पूरी करने के बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे. यहां उन्होंने टेक्सस यूनिवर्सिटी से साल 2007 में मास्टर्स डिग्री हासिल की. उनकी पत्नी सुनैना भी कंसास की ही एक टेक्नॉलॉजी कंपनी में काम करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement