अमेरिकी रक्षा मंत्री ने बीजिंग को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में निर्माण पर लगाओ पाबंदी

दक्षिण चीन सागर के इन द्वीपों पर फिलीपीन भी मालिकाना हक का दावा करता है.

Advertisement
अमेरिका के रक्षा मंत्री कार्टर अमेरिका के रक्षा मंत्री कार्टर

स्‍वपनल सोनल / BHASHA

  • सिंगापुर,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

अमेरिका के रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने शनिवार को चेतावनी दी कि दक्षिण चीन सागर में यदि चीन कोई भी नया निर्माण करता है, तो ऐसा कर वह अमेरिका और अन्य देशों को अपने खिलाफ कार्रवाई करने को उकसाएगा.

गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर के इन द्वीपों पर फिलीपीन भी मालिकाना हक का दावा करता है. सिंगापुर में सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कार्टर ने कहा कि विवादित समुद्री क्षेत्र में अपने सैन्य विस्तार द्वारा चीन 'स्व-अलगाव की महान दीवार' बनाने का खतरा मोल ले रहा है. हालांकि उन्होंने किसी प्रकार के हादसे के खतरे को कम करने के लिए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने का भी प्रस्ताव रखा.

Advertisement

...तो अलग-थलग पड़ जाएगा चीन
स्कारबोरो शोल के बारे में पूछने पर कार्टर ने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि इस दिशा में कोई विकास ना हो, क्योंकि उसके परिणामस्वरूप संयुक्त राज्य अमेरिका और क्षेत्र में मौजूद अन्य पक्षों द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इससे क्षेत्र में न सिर्फ तनाव बढ़ेगा बल्कि चीन अलग-थलग भी पड़ जाएगा.' कार्टर जिस मंच पर बोल रहे थे वहां चीन की सेना के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement