'पिछले राष्ट्रपति जो नहीं कर पाए...', वेनेजुएला एक्शन पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह आतंकियों और अपराधियों को अमेरिका के खिलाफ काम करने की छूट नहीं देंगे, जबकि पिछले राष्ट्रपति ऐसा साहस नहीं दिखा पाए. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने वेनेजुएला में हुई कार्रवाई को सैन्य हमला नहीं, बल्कि सीमित कानून प्रवर्तन कार्रवाई बताया और कहा कि इसी दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
ट्रंप ने कहा कि वह आतंकियों को अमेरिका के खिलाफ काम करने की अनुमति नहीं देंगे. (File Photo: ITG) ट्रंप ने कहा कि वह आतंकियों को अमेरिका के खिलाफ काम करने की अनुमति नहीं देंगे. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त अमेरिका और वेनेजुएला के बीच जारी तनाव पर हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'पहले के राष्ट्रपति तो अमेरिका की रक्षा करने की हिम्मत नहीं दिखा पाए लेकिन वह ऐसा कभी नहीं होने देंगे'. 

'पिछले राष्ट्रपति हिम्मत नहीं जुटा पाए'

ट्रंप ने कहा, 'बाकी राष्ट्रपति शायद अमेरिका की रक्षा करने का साहस नहीं जुटा पाए होंगे, लेकिन मैं कभी भी आतंकियों या अपराधियों को अमेरिका के खिलाफ काम करने की छूट नहीं दूंगा.' अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने वेनेजुएला में हुई अमेरिकी कार्रवाई को लेकर सफाई दी है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह कोई सैन्य हमला या आक्रमण नहीं था, बल्कि एक सीमित कानून प्रवर्तन कार्रवाई थी. रुबियो के मुताबिक अमेरिकी एजेंसियों ने वेनेजुएला की जमीन पर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किया, जबकि सेना ने केवल एफबीआई एजेंटों की सुरक्षित एंट्री और एग्जिट सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की.

ऑपरेशन के लिए क्यों नहीं ली गई कांग्रेस की मंजूरी?

मार्को रुबियो ने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन के लिए कांग्रेस की मंजूरी जरूरी नहीं थी, क्योंकि इसमें गोपनीयता और तुरंत कार्रवाई की जरूरत थी. उन्होंने बताया कि अमेरिका प्रतिबंधित वेनेजुएला तेल की खेपों पर निगरानी रख रहा है और नौसैनिक ताकत के जरिए तेल टैंकरों को जब्त किया जा रहा है. यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक वेनेजुएला के तेल सेक्टर में शासन व्यवस्था में बदलाव नहीं किया जाता.

Advertisement

अमेरिका पहुंचे निकोलस मादुरो

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अमेरिका पहुंच चुके हैं. खबरों के मुताबिक शनिवार को उनका विमान न्यूयॉर्क के पास स्टुअर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. टीवी चैनलों पर दिखाए गए वीडियो में अमेरिकी एजेंसियों के अधिकारी विमान में चढ़ते नजर आए. मीडिया ने दावा किया कि विमान से उतरे व्यक्ति की पहचान मादुरो के रूप में की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement