2020 में केस दर्ज, 5 करोड़ डॉलर का इनाम... कई साल से लिखी जा रही थी मादुरो की गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट

अमेरिका की ओर से शनिवार को वेनेजुएला में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के लंबे टकराव की पृष्ठभूमि फिर सामने आ गई है. अमेरिका कई साल से मादुरो की गिरफ्तारी की कोशिश कर रहा था. मार्च 2020 में उन पर ड्रग तस्करी, नार्को-टेररिज्म और आतंकी संगठनों से सांठगांठ के आरोप तय किए गए थे.

Advertisement
अमेरिका का आरोप है कि मादुरो ने FARC संगठन के साथ मिलकर कोकीन और हथियारों की तस्करी करवाई. (Photo: ITG) अमेरिका का आरोप है कि मादुरो ने FARC संगठन के साथ मिलकर कोकीन और हथियारों की तस्करी करवाई. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 03 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

अमेरिका ने शनिवार को वेनेजुएला पर सर्जिकल स्ट्राइक की और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी है. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच टकराव कोई नया नहीं है. अमेरिकी सरकार पिछले कई वर्षों से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की कोशिश करती रही है. 

Advertisement

मार्च 2020 में अमेरिका की एक अदालत ने मादुरो पर आरोप तय किए थे. उन पर और एक दर्जन से ज्यादा अन्य लोगों पर नार्को-टेररिज्म यानी ड्रग तस्करी और आतंकवाद से जुड़े अपराधों का आरोप लगाया गया था. पिछले साल गर्मियों में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मादुरो से जुड़ी जानकारी देने पर इनाम की रकम बढ़ाकर 5 करोड़ डॉलर कर दी थी. 

अमेरिका ने मादुरो पर लगाए थे आरोप

अमेरिकी सरकार का आरोप है कि मादुरो और वेनेजुएला सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलंबिया के गुरिल्ला संगठन फार्क (FARC) के साथ मिलकर अमेरिका तक कोकीन और हथियारों की तस्करी की. उस समय अमेरिकी न्याय विभाग ने मादुरो पर कार्टेल डे लॉस सोल्स (Cártel de Los Soles) नाम के एक आपराधिक गिरोह का नेतृत्व करने का भी आरोप लगाया था. ट्रंप प्रशासन ने पिछले साल इस गिरोह को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया था.

Advertisement

राजधानी कराकस में फिलहाल हालात शांत

जमीनी हालात की बात करें तो फिलहाल वेनेजुएला की राजधानी कराकस में स्थिति शांत बताई जा रही है. एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक, कई विमान और हेलिकॉप्टर उड़ते हुए देखे गए, लेकिन बीते दो घंटों से माहौल शांत है. उन्होंने बताया कि अभी तक लोग सड़कों पर नहीं निकले हैं और सरकारी चैनल पर रक्षा मंत्रालय का मैसेज बार-बार दिखाया जा रहा है, जिसमें लोगों से शांत रहने की अपील की जा रही है और देशभर में सैन्य बलों की तैनाती की बात कही जा रही है. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर लोग फिलहाल घरों में ही हैं और आगे की खबरों का इंतजार कर रहे हैं.

आखिरी इंटरव्यू में अमेरिकी नीति पर उठाए थे सवाल

अमेरिकी ऑपरेशन से पहले मादुरो ने 31 दिसंबर 2025 को दिए अपने आखिरी इंटरव्यू में अमेरिका की नीति पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अमेरिकी प्रशासन की सैन्य हस्तक्षेप की तैयारियां संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन हैं. मादुरो ने कहा था कि अमेरिका के लोगों को यह जानना चाहिए कि वेनेजुएला के लोग शांतिप्रिय हैं और सरकार भी दोस्ताना है. उन्होंने साफ कहा था कि उनका नारा है- 'युद्ध को ना, शांति को हां' (Not war, yes peace).

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement