अमेरिका में NSA मुख्यालय के बाहर गोलीबारी में 3 लोग घायल, एक गिरफ्तार

अमेरिका के मैरीलैंड में यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (USNSA) के मुख्यालय के बाहर हुई गोलबारी में तीन लोगों को गोली लगी है. बुधवार को हुई इस गोलीबारी में फिलहाल किसी की जान नहीं गई है और तीनों लोग घायल हैं.

Advertisement
NSA के गेट के बाहर खड़ी SUV/ फोटो- रॉयटर्स (वीडियो ग्रैब) NSA के गेट के बाहर खड़ी SUV/ फोटो- रॉयटर्स (वीडियो ग्रैब)

भारत सिंह

  • वॉशिंगटन,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

अमेरिका के मैरीलैंड में यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (USNSA) के मुख्यालय के बाहर हुई गोलबारी में तीन लोगों को गोली लगी है. बुधवार को हुई इस गोलीबारी में फिलहाल किसी की जान नहीं गई है और तीनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.

फिलहाल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) इस मामले की जांच कर रहा है. इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक गाड़ी पर गोलियां चलने के निशान देखे गए हैं और तीन लोग घायल हुए हैं. सीबीएस न्यूज ब्रॉडकास्ट ने घटनालस्थल का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में USNSA के मुख्यालय के गेट के बाहर एक काली SUV खड़ी दिखाई दे रही है.

इस वीडियो में इस SUV की फ्रंट विंडशील्ड में गोलियों से हुए छेद देखे जा सकते हैं. यह SUV एक बैरिकेड के पास खड़ी है. इस लेन में आम वाहनों का आना मना है और इसके आगे का रास्ता बैरिकेड से बंद किया गया है. स्थानीय दमकलकर्मियों और पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले का पता लगा रहे हैं.

स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि अभी यह पता नहीं चला है कि गोलियां चलाई गई हैं या नहीं . उन्होंने एक आदमी के घायल होने की जानकारी दी है और घटनास्थल के पास हाईवे नंबर 32 को बंद किए जाने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक FBI ने कहा है कि इस इलाके में और कोई खतरा मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा है कि मामला अब नियंत्रण में है. वाइट हाउस की एक प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले की जानकारी दे दी गई है.

आपको बता दें कि मार्च 2015 में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. तब दो लोगों ने अपनी SUV को NSA के भारी सुरक्षा वाले गेट से टकराने की कोशिश की थी. सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो गाड़ी को रोकने का इशारा किया था, जब SUV नहीं रुकी तो उन्होंने इस पर गोलियां चला दी थीं. इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. बाद में पता चला था कि ये तीनों लोग पार्टी में ड्रग्स लेकर आ रहे थे और उन्होंने अपनी गाड़ी गलत दिशा में ले ली थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement