'हम जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं, अब अंजाम भुगतने को तैयार रहें...' ईरान को अमेरिका की दो टूक

अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका अपने हिसाब से तय करेगा कि उसे कब और कहां एक्शन उठाना है. हेगसेथ ने ने कहा, 'आपके द्वारा (ईरान) हूतियों को जो घातक समर्थन दिया जा रहा है, हमें उसकी पूरी जानकारी हैं. हम जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं.'

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ में रक्षा मंत्री पीट हेसगेथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ में रक्षा मंत्री पीट हेसगेथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने ईरान को एक कड़ी चेतावनी दी है. एक बयान में हेगसेथ ने कहा कि ईरान द्वारा यमन के हूती विद्रोहियों जो घातक समर्थन और मदद दी जा रही है, उसकी अमेरिका को पूरी जानकारी है. उन्होंने कहा कि इसका अंजाम ईरान को भुगतना पड़ेगा.

हेगसेथ ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका अपने हिसाब से तय करेगा कि उसे कब और कहां एक्शन उठाना है. हेगसेथ ने ने कहा, "आपके द्वारा (ईरान) हूतियों को जो घातक समर्थन दिया जा रहा है, हमें उसकी पूरी जानकारी हैं. हम जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं. और आप भी अच्छी तरह जानते हो कि अमेरिकी सेना क्या कर सकती है. आपको चेतावनी दी जा चुकी है. अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें."

Advertisement

यह बयान ऐसे समय आया है जब लाल सागर क्षेत्र में हूती विद्रोहियों द्वारा व्यापारिक जहाजों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. अमेरिका का आरोप है कि इन हमलों के पीछे ईरान की रणनीतिक और सैन्य मदद है. अमेरिका की यह नाराजगी एक स्पष्ट संकेत है कि वह अब केवल चेतावनी देने के मोड में नहीं है, बल्कि कार्रवाई का भी मन बना रहा है.

यह भी पढ़ें: Iran के बंदरगाह पर विस्फोट हादसा या साजिश! क्या है ईरान को दहलाने वाले ब्लास्ट का चीन कनेक्शन?

पहले भी दी थी चेतावनी

पीट हेगसेथ के इस बयान को अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक निर्णायक मोड़ के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले अमेरिका ने कई बार ईरान को चेताया था कि वह क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने वाली ताकतों को समर्थन देना बंद करे, लेकिन ईरान की गतिविधियों में कोई खास बदलाव नहीं आया. आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही अमेरिका ने यमन में अफ्रीकी प्रवासियों के डिटेंशन सेंटर पर बड़ी एयर स्ट्राइक की थी. इस स्ट्राइक में 68 प्रवासी मारे गए थे. 

Advertisement

विश्लेषकों का मानना है कि यदि ईरान ने अपनी नीति नहीं बदली, तो अमेरिका की सैन्य प्रतिक्रिया जल्द ही किसी निर्णायक कार्रवाई में बदल सकती है. इसका असर न केवल पश्चिम एशिया, बल्कि वैश्विक भू-राजनीतिक समीकरणों पर भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: 'पूरी दुनिया हमें देख रही है...', PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के डर्टी वर्क वाले बयान पर बोला अमेरिका

हूती का दावा है कि इस हमले को अमेरिका ने अंजाम दिया है. ईरान समर्थित हूती एक बड़ा हथियारबंद समूह है जिसका उत्तरी यमन पर कब्जा है. फिलिस्तीनियों के समर्थन में वे लाल सागर में ट्रेडिंग शिप्स को लगातार निशाना बना रहे हैं. इसके लिए अमेरिका ने उसे 'अंजाम भुगतने' की चेतावनी भी दी है, और पहले कई हमले भी किए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement