राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अर्कांसस राज्य को जीत लिया है. रिपब्लिकन उम्मीदवार को यहां 6 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं. अर्कांसस एक मज़बूत रिपब्लिकन राज्य है.
जो बिडेन
इलेक्टोरल वोट - 85
वोट प्रतिशत - 48.8%
मतगणना - 1,01,06,412
डोनाल्ड ट्रंप
इलेक्टोरल वोट - 55
वोट प्रतिशत - 50.1%
मतगणना - 1,03,85,332
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा, मिसिसिपी, ओक्लाहोमा और टेनेसी जीते हैं, जबकि डेमोक्रेट जो बिडेन ने कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड को जीता है. ट्रंप को उन चार राज्यों में 33 वोट मिले, जबकि बिडेन को सात राज्यों में कुल 69 वोट हासिल हुए.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना राज्य को भी जीत लिया है. रिपब्लिकन उम्मीदवार को नौ वोट हासिल हुए हैं.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केंटकी में जीत हासिल की है और डेमोक्रेट जो बिडेन ने वर्मोंट को जीत लिया है. केंटकी कंजर्वेटिव्स का मज़बूत गढ़ है, जबकि वरमोंट को सबसे उदार राज्यों में से एक माना जाता है. ट्रंप को केंटकी में आठ चुनावी वोट मिले, जबकि बिडेन ने वरमोंट को जीतने के लिए तीन वोट हासिल किए.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल कर ली है. एपी की खबर के मुताबिक ट्रंप को वहां पांच इलेक्टोरल वोट मिले हैं. यहां बता दें कि वेस्ट वर्जीनिया में राष्ट्रपति पद की दौड़ जीतने वाले आखिरी डेमोक्रेट 1996 में बिल क्लिंटन थे.
ताजा जानकारी के मुताबिक जॉर्जिया सहित शुरुआती छह अमेरिकी राज्यों में मतदान समाप्त हो चुका है. आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है जो सुबह साढ़े 6 बजे तक जारी रहेगी. एक अनुमान के मुताबिक इस बार अमेरिका में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट सकता है. इस बार राष्ट्रपति चुनाव में 16 करोड़ वोट पड़ने की उम्मीद है.
राष्ट्रपति पद के लिए जारी वोटिंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर अमेरिका के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा है कि "बाहर निकलें और वोट करें! मेरे प्रशासन के तहत, हमारी अर्थव्यवस्था 33.1% पर सबसे तेज दर से बढ़ रही है. अगला साल अमेरिकी इतिहास में सबसे महान आर्थिक वर्ष होगा."
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इस बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यह झूठ की जगह सच्चाई को चुनने का वक्त है.
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के सबसे पावरफुल पद के लिए वोटिंग भारतीय समय के मुताबिक बुधवार सुबह साढ़े 6 बजे तक जारी रहेगी.
इस बार का अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव कई मायने में अलग है. कोरोना की वजह से दस करोड़ लोग पहले ही अपना वोट डाल चुके हैं.
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला.
तमिलनाडु के गांव थुलासेन्द्रपुरम में डेमोक्रैटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया. चेन्नई से लगभग 350 किलोमीटर दूर इस गांव में हैरिस के नाना पीवी गोपालन रहते थे. पीवी गोपालन का परिवार अब चेन्नई में रहता है.
कमला हैरिस ने एक वेबसाइट लिंक शेयर किया है, जहां से वोटर अपने पोलिंग बूथ के बारे जानकारी ले सकते हैं.
अमेरिका में वोटिंग जारी है. अब तक मिले अपेडट्स के मुताबिक, पोस्टल वोट 100 मिलियन के करीब डाले जा चुके हैं.
दुनिया के बड़े लोकतंत्र अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अमेरिका के उत्तर-पूर्वी राज्य न्यू हैंपशायर में पहला वोट डाला गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक न्यू हैंपशायर के डिक्सविले नॉच और मिल्सफिल्ड में एक मतदाता ने पहला वोट डाला है. डिक्सविले नॉच में मात्र पांच मतदाता हैं. इनमें से एक मतदाता ने सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच तमिलनाडु के तिरुवर जिले के एक गांव में उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए विशेष पूजा हो रही है. तिरुवर जिले के थुलसेंद्रापुरम में कमला हैरिस के रिश्तेदार रहते हैं. कमला हैरिक मातृगांव हैं.
इस गांव के लोगों ने कमला हैरिस की जीत के लिए पूजा की है. इस गांव के स्थानीय मंदिर की दीवारों पर कमला हैरिस का नाम लिखा है. ये मंदिर कमला हैरिस का पारिवारिक मंदिर है. इस मंदिर की दीवारों पर कमला हैरिस के नाना का नाम भी लिखा हुआ है.
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बिडेन ने मतदान से पहले कहा है कि पेंसिलवानिया में डेमोक्रेटिक पार्टी की विशाल जीत होने जा रही है. पिट्सबर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए बिडेन ने कहा है कि मुझे एहसास हो रहा है कि कल हम एक विशाल जीत की ओर बढ़ रहे हैं. जोए बिडेन के बयान का उनके समर्थकों ने कार की हॉर्न बजाकर समर्थन किया.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नवंबर का पहला मंगलवार फिक्स होता है. इसलिए आज 3 नवंबर को. मतदान हो रहा है. अमेरिका में Early Ballots Votes के तहत अमेरिका में चुनाव के दिन से पहले ही 10 करोड़ से अधिक लोग वोट डाल चुके हैं, जो कि अमेरिकी चुनाव इतिहास में एक रिकॉर्ड है. मंगलवार को 6 करोड़ और लोगों के वोट डालने की संभावना है.
अमेरिका में मतदान स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे शुरू होगा और रात 9 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. अगर भारतीय समय के मुताबिक बात करें तो अमेरिका में आज दोपहर 3.30 बजे मतदान शुरू होगा और सुबह 6.30 बजे तक चलेगा.