हमास और इजरायल के बीच गाजा पट्टी में जंग जारी है. इजरायली सेना हमास को तबाह करने पर तुली है. दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम की कोशिशों में लगे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है.
जो बाइडेन ने वाशिंगटन में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उनकी लंबी बातचीत हुई और ये एक निजी बातचीत थी. इसी दौरान एक मीडियाकर्मी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी उनसे युद्ध विराम के लिए बात नहीं हुई है.
हालांकि, अमेरिका ने गाजा में बढ़ती हताहतों की संख्या और मानवीय संकट पर चिंता जताते हुए इजरायल का समर्थन जारी रखा है. इस युद्ध में अब तक फिलिस्तीन में मरने वालों की संख्या 20,258 हो गई है.
यह भी पढ़ें: कीमती सामान से लदे इजरायली जहाज पर किसने किया ड्रोन अटैक? अब Vikram की पहरेदारी में मुंबई लौटेगा शिप
युद्ध विराम समझौते के लिए बातचीत जारी
इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम और कैदियों की अदला-बदली को लेकर दूसरे दौर के समझौते पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. मिस्र की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर जारी है. पिछले महीने के अंत में एक हफ्ते के संघर्ष विराम के दौरान इजरायली जेलों में बंद 240 फिलिस्तीनियों के बदले में हमास ने 80 इजरायली बंधकों को छोड़ा था.
इस बार भी मिस्र, कतर के साथ मिलकर एक हफ्ते के संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता कर रहा है. इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने नागरिकों की वापसी के लिए गाजा में संघर्ष विराम के लिए तैयार होने का संकेत दिया है.
aajtak.in