फिर चीन पर बरसे ट्रंप, UNGA में बोले- दुनिया में कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार

आमसभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि दुनिया को चीन को जवाबदेह बनाना चाहिए जिसने इसे प्लेग की तरह पूरी दुनिया में फैलाया. वायरस के शुरुआती दिनों में चीन ने घरेलू स्तर पर यात्रा को बंद कर दिया, जबकि चीन छोड़ने और दुनिया को संक्रमित करने की अनुमति दे दी गई थी.

Advertisement
एक बार फिर चीन पर बरसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल-एपी) एक बार फिर चीन पर बरसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल-एपी)

aajtak.in

  • संयुक्त राष्ट्र,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST
  • UNGA में ट्रंप का बतौर राष्ट्रपति पहले कार्यकाल का अंतिम भाषण
  • 'द चाइना वायरस ने 188 देशों में अनगिनत लोगों की जिंदगी छीन ली'
  • दुनियाभर में अब तक 3 करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अपने पहले कार्यकाल के अंतिम संबोधन में चीन को यह कहते हुए फटकारा कि संयुक्त राष्ट्र को 'दुनिया पर इस विपत्ति' के लिए चीन को जवाबदेह ठहराना चाहिए.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने वीडियो बयान में कहा, 'हमने अदृश्य दुश्मन के खिलाफ एक भयंकर लड़ाई छेड़ दी है - द चाइना वायरस, जिसने 188 देशों में अनगिनत लोगों की जिंदगी छीन ली है.'

Advertisement

आमसभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि दुनिया को चीन को जवाबदेह बनाना चाहिए जिसने इसे प्लेग की तरह पूरी दुनिया में फैलाया. वायरस के शुरुआती दिनों में चीन ने घरेलू स्तर पर यात्रा को बंद कर दिया, जबकि चीन छोड़ने और दुनिया को संक्रमित करने की अनुमति दे दी गई थी.

उन्होंने कहा, चीन ने अपने देश में मेरे यात्रा प्रतिबंध की निंदा की, यहां तक ​​कि उन्होंने घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया और नागरिकों को उनके घरों में लॉक कर दिया. चीनी सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन, जो वास्तव में चीन द्वारा नियंत्रित है, ने गलत बात बताया कि इंसानों के जरिए इंसानों में संक्रमण फैलने का कोई सबूत नहीं है. बाद में उन्होंने फिर झूठ बोलते हुए कहा कि बिना किसी लक्षण के यह बीमारी नहीं फैलेगी. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को उसके कार्यों के लिए चीन को जवाबदेह ठहराना चाहिए.

Advertisement

ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर में मध्य में चीनी शहर वुहान में उत्पन्न हुए कोरोना वायरस महामारी के लिए बार-बार चीन को दोषी ठहराया था और बीजिंग पर संक्रमण की बात छुपाने का आरोप भी लगाया था.

कोरोना महामारी अब तक 3 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुकी है और अब तक 958,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. 67 लाख केस के साथ कोरोना से जूझ रहे अमेरिका में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement