अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में मार गिराए ISIS सरगना बिलाल समेत 10 आतंकी

अमेरिकी सेना ने एक अभियान के तहत उत्तरी सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक सीनियर लीडर बिलाल अल-सुदानी समेत उसके दस सहयोगियों को मार गिराया. इस हमले में कोई नागरिक घायल या मरा नहीं है. इसके अलावा कोई भी अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

अमेरिकी सेना ने एक अभियान के तहत उत्तरी सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक सीनियर लीडर बिलाल अल-सुदानी समेत उसके दस सहयोगियों को मार गिराया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को सोमालिया के एक इलाके में हेलीकॉप्टर हमले में इस्लामिक स्टेट के एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया गया. जिसकी पहचान बिलाल अल-सुदानी के रूप में हुई. इस हमले में कोई नागरिक घायल या मरा नहीं है. इसके अलावा कोई भी अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ है.

Advertisement

बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बिलाल अल-सुदानी ने पूरे अफ्रीका और महाद्वीप के साथ ISIS के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम की योजना बना रहा था. अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक अभियान चलाया, जिसमें सुदानी के साथ उसके सहयोगी भी मारे गए. इसे एक बड़ी सफलता के तौर पर माना जा रहा है.

रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में पुष्टि की कि अल-सुदानी मारा गया. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रपति के आदेश पर, अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक अभियान चलाया, जिसमे ISIS के कई सदस्य मारे गए. ऑस्टिन ने कहा कि इस अभियान में लगे हमारे खुफिया एजेंसी और अन्य नेटवर्क के काम-काज से खुश हैं, जिन्होंने आतंकी सरगना को मारकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना अल-सुदानी को पकड़ने के लिए तैयार थी, लेकिन उसकी ओर से जवाबी हमले के बाद उसे मार गिराया गया.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement