अमेरिका के बार में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, 5 घायल

अमेरिका के कनसास शहर के एक बार में रविवार को गोलीबारी हुई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस घटना में पांच लोग घायल भी हो गए.

Advertisement
अमेरिका में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत (फाइल फोटो- Aajtak) अमेरिका में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत (फाइल फोटो- Aajtak)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

  • अमेरिका के एक बार में हुई गोलीबारी
  • घटना में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

अमेरिका के कनसास शहर के एक बार में रविवार को गोलीबारी हुई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस घटना में पांच लोग घायल भी हो गए. पुलिस के मुताबिक यह गोलीबारी अमेरिका के मिसूरी राज्य के कनसास शहर में रविवार सुबह हुई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, घटना सुबर 6:30 (वहां के समयानुसार) की है. जब कनसास शहर के सेंट्रल स्ट्रीट्स के एक बार में एक संदिग्ध शख्य प्रवेश कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा. पुलिस ने बताया इस घटना में 9 लोगों को गोली लगी है, जिसमें से 4 की मौत हो गई और बाकी के पांच लोग घायल हो गए. स्थानी एजेंसी के मुताबिक, अभी तक घटना के आरोपी को हिसासत में नहीं लिया गया है.

3 अक्टूबर वैंकूवर में हुई थी गोलीबारी

इससे पहले 3 अक्टूबर को अमेरिका के वैंकूवर में  एक बुजुर्ग लोगों की आवासीय इमारत में गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस के मुताबाकि, घटना को अंजाम देकर आरोपी इमारत में ही छिप गया था, लेकिन बाद में उसने सरेंडर कर दिया.

Advertisement

वहीं, गोलीबारी में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. वैंकूवर पुलिस के मुताबिक, हमलावर की पहचान 80 वर्षीय रॉबर्ट ई ब्रेक के रूप में की गई. इमारत के कुछ हिस्सों को खाली करा लिया गया था. हालांकि गोलीबारी किस वजह से हुई, इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी.

सितंबर में अमेरिका के टेक्सास में घटना

वहीं सितंबर माह में अमेरिका के टेक्सास में एक शख्स ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, घटना ओडेसा और उसके पास के मिडलैंड की थी. तब पुलिस ने हमलावर का पीछा कर सिनर्जी थिएटर के पास उसे ढेर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement