अमेरिका और ईरान के बीच एक बार तनाव चरम पर पहुंच चुका है. दोनों मुल्कों के बीच जंग कब शुरू हो जाए यह फ़िलहाल कहा नहीं जा सकता है. एक ओर तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तेहरान को लगातार धमकियां दूसरी ओर अमेरिका अपनी सैन्य तैयारियों को मध्य पूर्व में और मज़बूत करने में जुटा है.
दूसरी ओर ईरान की बात करें तो सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अकरामिनिया ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर उनपर हमला होता है तो वह तुरंत मुंहतोड़ जवाब देंगे. प्रवक्ता ने तो यह तक कह दिया कि युद्ध हुआ तो दो घंटे तक नहीं चलेगा. अमेरिका के विमानवाहक पोत की कई कमजोरियां हैं, हमारी मध्यम दूरी की मिसाइल की मारक क्षमता के भीतर आते हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत बड़े और शक्तिशाली ईरान की ओर जा रहे हैं, उम्मीद करता हूं कि इस्तेमाल करने का नौबत न आए.
मध्य पूर्व की खाड़ी में तनाव लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है और Aajtak.in इस पर नज़र बनाए हुए. अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर आपको सबसे लेटेस्ट अपडेट इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी. इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका इस समय ईरान की ओर एक बड़ा नौसैनिक रवाना हो गया है. उन्होंने कहा कि यह बेड़ा वेनेजुएला के लिए भेजे गए बेड़े से भी बड़ा है. ट्रंप ने कहा कि ईरान को डील करनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे की स्थिति देखी जाएगी.
अमेरिका ने ईरान के गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी कलागरी और IRGC के इंटेलिजेंस चीफ माजिद खादेमी पर प्रतिबंध लगाए हैं. इसके साथ ही IRGC के तीन क्षेत्रीय कमांडर और केर्मानशाह प्रांत के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी प्रतिबंध सूची में शामिल किए गए हैं.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची तुर्किये दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान से मुलाकात की. अराघची ने कहा कि सुरक्षा के लिए रक्षा तैयारी जारी रहेगी. देश की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. पूरी खबर को यहां क्लिक कर पढ़ें - 'मिसाइल डिफेंस पर कुछ भी नहीं सुनेंगे...', तुर्की में गरजा ईरान, अमेरिकी डिस्ट्रॉयर शिप इजरायल पहुंचा
अमेरिका ने ईरान और आतंकवाद से जुड़े मामलों में नई पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, सात ईरानी नागरिकों और कम से कम एक संस्था को इन ताजा प्रतिबंधों के तहत निशाना बनाया गया है.
इनपुट: रॉयटर्स
मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. इस बीच ईरान ने अपनी न्यूक्लियर साइट्स को गहराई में शिफ्ट करने और टनल सील करने की जानकारी दी है. पूरी ख़बर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - अमेरिकी हमले के डर से ईरान छिपा रहा है अपना 'न्यूक्लियर गोल्ड'
तुर्किये दौरे पर गए ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि वह अपने मिसाइल प्रोग्राम पर कोई समझौता नहीं करेगा. रक्षा और सुरक्षा पर समझौता नहीं होगा. पूरी खबर को आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं - 'मिसाइल डिफेंस पर कुछ भी नहीं सुनेंगे...', तुर्की में गरजा ईरान, अमेरिकी डिस्ट्रॉयर शिप इजरायल पहुंचा
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा है कि ईरान किसी भी तरह के युद्ध को स्वीकार नहीं करता. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर ईरानी राज्य या उसके लोगों पर कोई आक्रमण होता है, तो उसका तुरंत और निर्णायक जवाब दिया जाएगा. यह बात उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बातचीत के दौरान कही.