भारत के साथ अमेरिका के संबंध और मजबूत हो रहे हैं: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद व्हाइट हाउस ने पहली बार भारत और अमेरिका के संबंधों पर बयान दिया किया है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध अच्छे हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद व्हाइट हाउस ने पहली बार भारत और अमेरिका के संबंधों पर बयान दिया किया है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध अच्छे हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं.

व्हाइट हाउस के सलाहकार केलियाने कॉनवे ने कहा कि हमारे भारत सरकार के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं. कॉनवे का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात कही थी. हालांकि भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. भारत सरकार का कहना है कि पीएम मोदी ने कश्मीर मामले पर उनसे मध्यस्थता का अनुरोध नहीं किया था.

Advertisement

बता दें कि ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह कहकर भारत को स्तब्ध कर दिया था कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने का अनुरोध किया था. इसके तुरंत बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि पीएम मोदी ने कभी भी ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया. कश्मीर के मामले पर दोनों नेताओं के बीच कभी कोई बात नहीं हुई. भारत ने कहा है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मामला है.

वहीं इस मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच जब बात हो रही थी, तब विदेश मंत्री एस जयशंकर खुद वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कश्मीर के सवाल पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि यह शिमला समझौते के विपरीत होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement