तालिबान के लिए बुरी खबर! बाइडेन का ऐलान- अफगानिस्तान में आतंक के खिलाफ होगा हल्ला बोल

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रखेगा. बाइडेन के अनुसार अमेरिका अफगानिस्तान में आतंक विरोधी अभियानों को लेकर फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर तालिबान अमेरिकी सैनिकों पर हमला करने की जुर्रत करता है तो इसका तीव्र और करारा जवाब मिलेगा.

Advertisement
जो बाइडेन, राष्ट्रपति, अमेरिका जो बाइडेन, राष्ट्रपति, अमेरिका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • फंसे अमेरिकी नागरिकों को वहां से निकालेंगे
  • सभी आतंकी गतिविधियों पर है निगाह
  • अमेरिकी सैनिकों पर तालिबानी हमला बर्दाश्त नहीं

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने आतंक के खिलाफ जंग को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन पर अपना फोकस केंद्रित रखेगा. उन्होंने कहा कि अगर तालिबान अमेरिकी सैनिकों पर हमला करने की जुर्रत करता है तो इसका तीव्र और करारा जवाब मिलेगा. 

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है, हम अपने आतंकवाद विरोधी मिशन पर एक लेजर फोकस बनाए रखने जा रहे हैं, अपने सहयोगियों साझेदारों और उन सभी ताकतों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने में रुचि रखते हैं." 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों से उन्हें घर तक पहुंचाने का वादा किया है. उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकियों से कहा, "हम आपको घर पहुंचाएंगे." इसके साथ ही उन्होंने तालिबान को चेताते हुए कहा कि हम अमेरिकी सैनिकों पर तालिबानी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रखेगा. बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यह बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा है कि तालिबान को हमने स्पष्ट कर दिया है कि काबुल एयरपोर्ट पर किसी भी अमेरिकी सैनिक पर हमला या हमारे ऑपरेशन में बाधा पहुंचाने पर तीव्र और करारा जवाब मिलेगा.  

उन्होंने कहा कि हमलोग एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के आतंकवादी खतरे को लेकर भी अपनी निगाह बनाए हुए हैं. फिर चाहे वह खतरा वहां के ISIS का ही क्यों ना हो. गौरतलब है कि अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकियों और अन्य लोगों को तालिबान से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है. हवाई अड्डे के बाहर अराजक और हिंसक माहौल है और लोग अंदर सुरक्षित पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Advertisement

बाइडेन ने पिछले सप्ताह की घटना को "दिल दहला देने वाला" बताया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन लोगों की निकासी को सुचारू और गति देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी इन तस्वीरों को देख सकता है और मानवीय स्तर पर उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता है." बाइडेन ने कहा, "लेकिन अब मैं इस काम को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं."

बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिकेन और अन्य अधिकारी नाटो के सहयोगी देशों से मुलाकात करने वाले हैं. जिसमें अफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चा होगी. हमलोग किसी भी हालत में अफगानिस्तान को आंतक की जमीन नहीं बनने देंगे. 

और पढ़ें- अफगानिस्तान पर बाइडेन का संबोधन, जेल से निकले आतंकी कर सकते हैं हमला, देंगे कड़ा जवाब

इधर नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि वह 30 देशों के सैन्य गठबंधन के विदेश मंत्रियों की शुक्रवार को होने वाली आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें अफगानिस्तान पर चर्चा होगी. स्टोल्टेनबर्ग ने बुधवार को ट्वीट किया कि ‘‘अफगानिस्तान पर अपने साझा रूख एवं समन्वय जारी रखने के लिए’’ उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस बुलाई है.

स्टोल्टेनबर्ग ने मंगलवार को पश्चिम समर्थित सुरक्षा बलों की तेजी से हुई हार के लिए अफगानिस्तान के नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि नाटो को भी अपने सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम की खामियों को दूर करना चाहिए.

Advertisement

नाटो अफगानिस्तान में 2003 से ही अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रयासों का नेतृत्व करता रहा है लेकिन 2014 में इसने अपना अभियान समाप्त कर दिया ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण पर ध्यान दे सके.

बता दें, तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर रविवार को कब्जा जमा लिया था. 20 साल तक चले युद्ध के बाद अमेरिकी सेना के वापस जाने पर हुई तालिबान की इस जीत ने काबुल हवाईअड्डे पर अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया जहां से अमेरिका और अन्य सहयोगी देश अपने हजारों नागरिकों और सहयोगियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश में हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement