US Election: सर्वे में दावा- 69 फीसदी मुस्लिम वोटरों ने दिया जो बाइडेन का साथ

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग अंतिम चरण में चल रही है. अभी तक के सर्वे के अनुसार, जो बाइडेन को इस बार बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटरों का समर्थन मिला है.

Advertisement
डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • अमेरिका में जीत की ओर बढ़े जो बाइडेन
  • मुस्लिम-अमेरिकी वोटरों का बाइडेन को समर्थन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत की ओर अग्रसर हैं और डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. इस बीच वोटिंग को लेकर अब कई तरह के सर्वे आने लगे हैं, इन्हीं में से एक में दावा किया गया है कि अमेरिकी मुस्लिम मूल के करीब 70 फीसदी वोटरों ने अपना मत जो बाइडेन के लिए डाला है. 

अमेरिकी संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन (CAIR) की ओर से एक सर्वे किया गया है. जिसमें दावा किया गया है कि 69 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाताओं ने जो बाइडेन को मतदान किया है. जबकि सिर्फ 17 फीसदी वोटरों ने डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट डाला है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


अमेरिका में लगभग 35 लाख मुस्लिम मूल के वोटर हैं, जो अपना मतदान डालते आए हैं. CAIR की ओर से इस सर्वे को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया गया है, जिसमें करीब 844 मुस्लिम घरों का सर्वे किए गया है. जिनमें से करीब 84 फीसदी लोगों ने वोट डाला, जिनमें से 69 फीसदी बाइडेन और बाकी 17 फीसदी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में दिखे.

सर्वे के मुताबिक, इस बार दस लाख से अधिक मुस्लिम वोटरों ने इलेक्शन डे वाले दिन मतदान किया. अगर पिछले चुनाव की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप को करीब 13 फीसदी मुस्लिम वोटरों का साथ मिला था, इस बार चार फीसदी अंतर बढ़ गया है.

बता दें कि अमेरिका में एशियाई मूल के वोटरों का बड़ा हिस्सा है जो अधिकतर डेमोक्रेट्स के लिए वोट डालता है. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार दिए जाने वाले आक्रामक बयान, गन कल्चर को समर्थन को लेकर बाहरी वोटर उनका विरोध जताते आए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement