अमेरिका में निकाली गई कार-बाइक रैली, भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या सजकर पूरी तरह तैयार है. राम के आगमन से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल है. इससे पहले रविवार को अमेरिका में रामभक्तों ने कार-बाइक रैली निकालकर इसका जश्न मनाया. रामभक्तों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए और राम का झंडा बुलंद किया.

Advertisement
अमेरिका में रामभक्तों ने निकाली रैली अमेरिका में रामभक्तों ने निकाली रैली

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं पूरी दुनिया में धूम मची है. अमेरिका में भारतीय लोग कार और बाइक रैली निकालकर राम के आगमन का जश्न मना रहे हैं. सिलिकन वैली के रामभक्तों ने रविवार को भारी बारिश और सर्दी के बीच कार रैली निकाली और जय श्रीराम के नारे लगाए. लोगों ने अपनी कार-बाइक और हाथों में राम का झंडा बुलंद करते नजर आए.

Advertisement

रैली में कमोबेश एक हजार कार, बाइक औ बसों में सवार होकर रामभक्त सिलिकन वैली पहुंचे. राम में एक डिजिटल ट्रक को भी शामिल किया गया जिसपर राम की कलाकृतिया दर्शाई गई. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ एलईडी स्क्रीन पर राम की जीवनगाथा चलाई गई. रैली में कमोबेश 1000 कार, 50 से अधिक बाइकें, 3 भरी बसें और 2000 से अधिक रामभक्त पहुंचे. रामभक्तों के बीच प्रसाद और भोजन भी वितरण किया गया.

120 मील निकाली गई कार रैली, रामभक्तों के बीच बांटे गए प्रसाद

रैली के साथ रामभक्तों ने 120 मील से अधिक की दूरी तय की और फ्रेमोंट में टेस्ला लाइट शो के साथ संपन्न हुई, जिसमें बे एरिया में रामभक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. रैली का आयोजन दीप्ति महाजन और बिमल भागवत जैसे लोगों ने किया था. रैली के आयोजन से पहले मोबाइल एप पर लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी किया था. भारी बारिश और ठंड के मौसम के बावजूद, सभी उम्र के रामभक्त बड़ी संख्या में रैली में शरीक हुए.

Advertisement

रामभक्तों ने अमेरिका में लगाए जय श्रीराम के नारे

रैली में लोग "जय श्री राम" के नारे, भजनों और हनुमान चालीसा के जयकारे लगाए. रैली के साथ लोग गोल्डन गेट भी पहुंचे. रैली में लोगों के हाथों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा वाले पंफलेट लिए हुए थे. रैली में बताया जा रहा है कि कई वर्ग के लोग पहुंचे और माहौल दिवाली उत्सव जैसा बन गया. लोगों को भव्य और यादगार तरीके से भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करने का मौका मिला. 22 जनवरी को राम मंदिर का प्रतिष्ठा कार्यक्रम शेड्यूल है. 12.20 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 14 जोड़ों को यजमान के रूप में आमंत्रित किया गया है. इससे पहले अमेरिका में रामभक्तों ने रैली निकालकर खुशियां मनाई

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement